
राष्ट्र में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए हम सबको मिलकर तीसरी आजादी के लिए आंदोलन करने की आवश्यकता है – पुष्पेन्द्र शुक्ला अध्यक्ष एसएमडीसी

कोरबा/हरदीबाजार:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में बालक माध्यमिक शाला, कन्या माध्यमिक शाला, बालक प्राथमिक शाला तथा कन्या प्राथमिक शाला के द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उप सरपंच इंद्रसेन यादव ने उतरदा और धौराभाठा रामपुर के बीच पितनी नदी में पुल की आवश्यकता पर जिला स्तरीय जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया ताकि वहां से आने वाले छात्र छात्राओं के लिए यह नदी शिक्षा में बाधा न बने तभी सही मायने में आजादी का अमृत महोत्सव का अनुभव होगा। प्राचार्य जी पी लहरे ने विद्यालय के विकास और भविष्य के कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर मुख्य रूप से सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल , शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला , ग्राम उतरदा के सरपंच ओंकार सिंह नेटी , उपसरपंच इंद्रसेन यादव , एसएमडीसी के सदस्य गण मुकेश बर्मन, संतोष राठौर, समोस सागर , ग्राम पंचायत उतरदा के पंच गण एवं गणमान्य नागरिक , संस्था के प्राचार्य जीपी लहरे , राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता राकेश टंडन ,उत्तम सिंह मरावी ,सुशीला पैगोर, पी.पी. अंचल, पी. खांडे ,नारेंद्र कुमार पाटले, अनुज कुमार जांगड़े, ममता मांडले, सुधीर कुमार चंद्रा, निर्मला शर्मा, प्रधानपाठकगण सी. आर. आदित्य, गौतम रात्रे, एन.के. कंवर, संतोष आर्मो एवं शिक्षक शिक्षिकाएँ अरविंद पैगौर, सी.डी. कुर्रे, सीमा मिरी, चंद्रप्रभा यादव, नंदिता थवाईत, चांदनी सोनी, संगीता भारद्वाज, वंदना डहरिया, राजेंद्र कैवर्त, ब्रह्म दत्त आर्य, संदीप सूर्यवंशी, शीलू ध्रुव, प्रभात मिश्रा, दिलहरण राजपूत, श्रीमती रमतिला कोरवा सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट