
कोरबा:- असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म तथा अन्याय पर न्याय के प्रतीक पर्व विजयदशमी दशहरा त्योहार जिले के नगरीय एवं उप नगरी तथा ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से मनाया गया। कोरबा के दर्री में विजयदशमी दशहरा पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव कटघोरा के पूर्व विधायक पूर्व महापौर व प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन थे। विजयदशमी पर्व के अवसर पर सर्वप्रथम पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी एवं उनके अनुज लक्ष्मण जी तथा संकटमोचक गदाधारी हनुमान जी की झांकी रैली बाजे गाजे एवं कीर्तन भजन करमा नृत्य के साथ निकाली गई तत्पश्चात रावण का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने विजय दशमी दशहरा पर्व की जिले एवं सभी को बधाई देते हुए कहा कि विजयादशमी अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक पर्व है लंका नरेश रावण विद्वान और शक्तिशाली था लेकिन उनमें अहंकार सत्यता अधर्मी अन्याय विद्यमान था जिसके कारण प्रभु श्री रामचंद्र जी ने रावण का वध किया और रावण की हार हुई और अधर्म पर धर्म तथा असत्य पर सत्य की जीत हुई । इस त्यौहार को दरी सहित अंचल में परंपरागत ढंग से मनाया गया। छत्तीसगढ़ के लोकगीत करमा के साथ भगवान श्री रामचंद्र जी की झांकी में जय जय श्री राम की जय घोष से नारा गूंज उठा। विजयदशमी अंदर की बुराई को त्याग कर आदर्श जीवन जीने के संकल्प स्मरण कराने का दिन है। विजयदशमी के अवसर पर साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता तुलसी ठाकुर, आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल संरक्षक बैजनाथ महेश्वरी, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश्वर गुप्ता, मनीष अग्रवाल रामनारायण राठौर सहित समिति के समस्त पदाधिकारी गण कार्यकर्ता अनेकों उपस्थित थे।
