इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

वनांचल क्षेत्र में अल्प वर्षा, सूखे की स्थिति,किसान चिंतित

कोरबा:- कोरबा तहसील के वनांचल क्षेत्र कुदमुरा, मदनपुर और श्यांग में अल्पवर्षा से खेती पिछड़ गए है,क्षेत्र में सूखे की सम्भावना से किसानों के हाथ पांव फूलने लगे हैं अल्पवर्षा से खेत तो सूखे ही है,वही नदी नाले भी अल्पवर्षा की चपेट में हैं।ऐसे ही हालात रहा तो किसान बर्बाद हो जायेगे।सावन मास बीतने को है और खेतों में धान की रोपाई और बोआई का काम भी नहीं हो पाया है।अब धान की खेती लगभग पिछड़ चुकी है। जिन किसानों के पास थोड़ी बहुत सिंचाई की व्यवस्था है वे किसी तरह रोपाई का काम करा रहे हैं तेज ज्येष्ठ महीने की तरह धूप ने किसानों को चिंता में डाल दिया है।

इनका ये है कहना

सूखे की स्थिति है। अल्प वर्षा से उपज होना मुश्किल है। केसीसी ऋण के राशि को खेती में ख़र्च दिये हैं, अब केसीसी ऋण का लैंपस को भुगतान करना असंभव है।
श्याम लाल राठिया,बैगामार

अल्प वर्षा से रोपाई और बियासी नहीं हो पाई है। खेतों में दरार पड़ गई है। अल्प वर्षा से परेशान हैं।
रामजीवन कंवर,बरपाली

छ:हजार का बीज लिया हुँ  अभी तक रोपाई नही हुआ है, आसमान पर निगाहें टिकाये थक गये, अल्पवर्षा   उम्मीदों को खत्म कर दिया है। अब सरकार के उपर ही निर्भर हैं।
नर्मदा प्रसाद पटेल,चचिया।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से बजरंग सिंह राठौर की रिपोर्ट