
कोरबा/हरदी बाजार :- शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार के वनस्पति शास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं को पुटका पहाड़ रेंज, नकिया वाटरफॉल ,देेवपहरी, सतरेंगा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जिसमें एम. एस. सी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र -छात्राएं शामिल थे। भ्रमण के दौरान छोटे छोटे नालों के किनारे टेरिडोफाइट्स एवं ब्रायोफाइट्स की कई प्रजातियॉं एवं कीटभक्षी पौधों को देखकर काफी रोमांचित हुए जिनके बारे में केवल पुस्तकों में पढ़ा करते थे। छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से पौधों के आवासों को देखा एवं वहां के वातावरण को समझने का प्रयास किया। भ्रमण के मध्य पड़ाव में नकिया वाटरफॉल के स्वच्छ वातावरण में मनोरम दृश्य के बीच वन भोज किया गया। जहां पर लगी धान के पौधों में फाल्स स्मट रोग के बारे में जाना। उसके बाद देवपहरी, सतरेंगा आदि स्थानों का भ्रमण कराया गया जिसमें वनस्पति शास्त्र विभाग के उमाशंकर चंद्रा सहायक प्राध्यापक , तेरस राम दिनकर सहायक प्राध्यापक, राजाराम जायसवाल लैैब टेक्नीशियन एवं समस्त छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।