इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

लोटनापारा में भगवान श्री कृष्ण जी का केक काटा कर एवं मटकी फोड़ जन्म दिन मनाया

कोरबा/हरदीबाजार:- उतरदा लोटनापारा में ग्रामीण युवा एकता संगठन के द्वारा भागवन श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव  को आधुनिक युग में भगवान श्री कृष्ण स्वरूप बाल कृष्ण से केक कटवाया गया एवं पूजा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमे ग्रामीण जन बड़ चढ़ कर भाग लिए और यह कार्यक्रम बहुत देर तक मटकी फोड़ प्रतियोगिता चलता रहा और इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रहे मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान मनमोहन राठौर जो की युवा छात्र नेता के नाम पर जाने जाते हैं , एवं द्वितीय विजेता रहे संजय पटेल रहे प्रथम विजेता को  5100 रू एंड श्रीफल से समिति के सदस्य एवं कृषि मरावी जी के द्वारा सम्मानित किया गया , एवं द्वितीय विजेता को 3100 एवं श्रीफल से मुख्यातिथि के हाथो समानित किया गया,जिसमे कार्यक्रम के आयोजन रमेश पटेल,कमलेश शीनू साहू , सुनिल श्रीवास, नूतन,मोहित साहू,प्रदीप पटेल,किशन,गणेश ,अमन चौहान,बबलू साहू, दुर्गेश,हरिशंकर, दुर्गाशंकर और ग्रामीण युवा एकता संगठन के सभी सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट