इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सारंगढ़-बिलाईगढ़:- पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के आदेशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  सारंगढ़  के निर्देशन पर, थाना सरसीवा के  अपराध क्रमांक 88/23 धारा 392,394,34 भा द वि के घटना दिनांक से फरार आरोपी प्रदीप कुमार बसंत पिता मनोज कुमार बसंत उम्र 18 वर्ष 5 माह साकिन  रायकोना व अचारी बालक  को घटना दिनांक से फरार आरोपी को 16 घंटे में पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया आरोपी के कब्जे से ₹45000 को जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में  निरी यशवंत प्रताप सिंह व प्रधान आरक्षक 264,विकाश तिवारी ,149  फागुलाल निराला  आरक्षक 802,1026,459, 619, 533,240,624,521,933,507,म. आर. गायत्री साहू 769 व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

मोहन लहरे की रिपोर्ट