
कोरबा/हरदीबाजार:- पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रेकी में 9 दिवसीय अखंड नवधा रामायण का शुरुआत आज भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया जो कि कलश यात्रा में सैकड़ों से अधिक लोग उपस्थित रहे और कलश यात्रा मांदर कीर्तन भजन के साथ निकाला गया और अखंड नवधा रामायण आज 26 जनवरी से प्रारंभ होकर के 5 फरवरी को सहस्त्रधारा, हवन, ब्राह्मण भोजन के साथ समापन किया जायेगा।


