
दिनांक 28-01-2023 से 30-012023 तक साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमे 38 खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विधाओं में भाग लेने 2300 प्रतिभागी शामिल हुए।
उक्त आयोजन में बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड के एकमात्र प्रतिभागी के रूप में रुपेश कुमार चौहान सहा. शिक्षक शा. प्रा.शाला मुढाली ने क्वीज प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विकासखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है।

इनके इस सफलता के लिए कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा, जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज सहित जिले के शिक्षा विद गौरव शर्मा, राकेश टंडन, धरम लहरे, मुकुंद उपाध्याय, गीता देवी हिमधर, गोकुल मार्वल, जगन्नाथ हिमधर, मधुलिका दुबे तथा नोहर चंद्रा ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।