इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा संविधान दिवस पर मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत…

कोरबा/हरदी बाजार:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा के स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से संविधान दिवस पर संयुक्त रूप से मनमोहक लोक नृत्य एवं देशभक्ति पूर्ण नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई छात्र-छात्राओं द्वारा कविता का पठन किया गया एवं भाषण प्रस्तुत किया गया शिक्षक गण तथा अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संविधान दिवस पर परिचर्चा की प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं ने भी मनमोहक लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के राष्ट्रीय योजना राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शिक्षक राकेश टंडन ने कहा कि किसी देश कि लोकतंत्र की आत्मा उसकी संविधान होती है तथा संविधान की आत्मा प्रस्तावना संविधान की प्रस्तावना में निहित है भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के सभी वर्गों के हित के लिए नियम धाराएं एवं उपबंध है हमें संविधान का अध्ययन कर विभिन्न संवैधानिक जानकारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए। एसएमडीसी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने कहा कि संविधान हमें शिक्षा स्वास्थ्य एवं अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा के व्याख्याता सुरेंद्र राठौर ने समस्त विद्यार्थियों को शिक्षा एवं संस्कार की स्थापना के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रेम चंद पटेल ओंकार नेटी, इंद्रसेन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसएमटीसी के सदस्य और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा के राजू सारथी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पात्रे, तिवारी मैडम, साहू सर, कुंती मिंज,  जयसवाल सर , सुनील मिश्रा सर, *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा से उत्तम सिंह मरावी पटवर्धन खांडे, अनुज कुमार जांगड,नरेंद्र कुमार पाटले, सुधीर कुमार चंद्रा, नीलिमा सोनी, वंदना लहरे, राजेंद्र केवट, ममता माण्डले, निर्मला शर्मा, सुशीला पैगोर, संगीता भारद्वाज, सहित समस्त कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित थे।