
कोरबा/उतरदा:- क्षेत्रीय निर्देशालय भोपाल ए एस कबीर, युवा अधिकारी दीपेंद्र उपाध्याय, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ समरेन्द्र सिंह, जिला संगठक कोरबा प्रो वाय के तिवारी ,प्राचार्य संरक्षक जी पी लहरे जी के निर्देश पर उतरदा ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों ने महात्मा गांधी जयंती के पर स्कूल प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाते हुए खरपतवारों की सफाई व रोड को झाड़ू लगाकर किया । कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का आरंभ है लक्ष्य – ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एक राष्ट्रीय स्तरीय अभियान है। राष्ट्रीय पिता गांधी जी हमेशा स्वच्छ भारत का सपना देखते थे, वह चाहते थे कि हमारा देश भी साफ सुथरा रहे। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। महात्मा गांधीजी ने आजादी से पहले नारा दिया था। ‘क्लीन इंडिया, क्लीन इंडिया’। आजादी की लड़ाई में उनका साथ देकर देशवासियों ने ‘क्विट इंडिया’ कैसा सपने को तो साकार कर दिया, लेकिन अभी उनका ‘क्लीन इंडिया’ का सपना अधूरा ही है। अपनी मातृभूमि को स्वच्छ बनाने का प्रण करें। इस अभियान के प्रति जनसाधारण को जागरूक करने के लिए स्वयं सेवक आकांक्षा सिदार, गुलिस्ता भारद्वाज, अभिलाषा मीरी, निलाक्षी टंडन, अन्नपूर्णा जगत, हरिलता पटेल, नरेन्द्र, नेहा टंडन,इत्यादि स्वयं सेवकों ने श्रम दान कर स्कूल प्रांगण में क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया का संदेश देते हुए महात्मा ग़ांधी जयंती सद्भावना शान्ति के साथ मानाने का स्वयं सेवकों ने संकल्प लिया। व्याख्याता पी पी अंचल द्वारा वैष्णव जन तो… भजन प्रस्तुत किया गया। व्याख्याता उत्तम सिंह मरावी, पी खांडे, सुधीर चंद्रा, अनुज जांगड़े, राजेन्द्र कैवर्त, नारेंद्र पाटले के द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
