
कोरबा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीपका इकाई कोरबा जिला द्वारा आज 75वें स्थापना दिवस ( राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) के अवसर पर शासकीय विद्यालय बिंझरी में विद्यार्थियों को स्टेशनरी , शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया । एवं शासकीय विद्यालय दीपका में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उज्वल भविष्य की कामना के साथ राष्ट्र के पुनर्निमाण करने हेतु प्रेरित किया गया ।

जिसमें राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत सह सहयोजिका , नगर मंत्री सुश्री स्वाति राजवाड़े जी, आयुष शर्मा नगर सह मंत्री , रूबी पंडित छात्रा प्रमुख, विकास साहू नगर उपाध्यक्ष , अभिषेक यादव नगर कोश प्रमुख , आशिका सिंह राजपूत नगर कला मंच प्रमुख , नगर कार्यकारिणी सदस्य विद्या सोनी, आकाश साहू, आशुतोष साहू , आशीष साहू, प्रणव राजवाड़े एवम् अन्य उपस्थित रहें ।
