इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस में विशेष शिविर का आयोजन

कोरबा:- आयुष विभाग जिला कोरबा छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य केंद्र उतरदा के द्वारा 23.10.22 को आयुर्वेद दिवस के के उपलक्ष्य पर आयुष मेला का आयोजन रखा गया जिसमें आयुर्वेद का प्रचार प्रसार के माध्यम से और जड़ी बूटी को प्रदर्शित कर किया गया एवं लोगों को रितु चर्या दिनचर्या आहार निहार की जानकारी शिविर प्रमुख डॉक्टर श्री जी.आर. प्रभुवा द्वारा किया गया, इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया, इस शिविर में सेल्फी जोन बनाया गया और गांव में रैली निकाल का आयुर्वेद का प्रचार किया गया मुख्य रूप से डॉ. जीवन साहू, डॉ. थवाइत, डॉ. यश साहू, डॉ. नेहा साहू, फार्मासिस्ट प्रेमचंद कश्यप, पवन दीवान, शिव पटेल सुदर्शन दास रीमा पटेल श्यामलता चौहान पूजा मरावी आदि का सहयोग रहा।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट