
राजनांदगांव :- राज्योत्सव के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में रंगोली बनाकर राज्य स्थापना का जश्न मनाया जा रहा है। ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम पंचायत घुमका पहुंचकर रंगोली कार्यक्रम का मुआयना किया। रंगोली बना रहे स्कूली छात्राओं के चेहरे की मुस्कान देखने से पता चल रहा था कि ग्रामीणों में राज्य स्थापना की खुशी है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को राज्य स्थापना की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि राज्य के नागरिकों के लिए आज का दिन उत्सव मनाने का दिन है। हम सभी को मिलकर इस दिन को यादगार बनाना है।
क्रमांक 02 – प्रभाकर —————————