इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकखेलछत्तीसगढ़सारंगढ़

राजीव युवा मितान क्लब कौवाताल द्वारा “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर विभिन्न खेल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

राजीव युवा मितान क्लब कौवाताल द्वारा "राष्ट्रीय खेल दिवस" के अवसर पर विभिन्न खेल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

राजीव युवा मितान क्लब कौवाताल द्वारा “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर विभिन्न खेल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मोहन लहरे की रिपोर्ट ✍………………………….
राजीव युवा मितान क्लब कौवाताल के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिजली ऑफिस के सामने खेल मैदान कौवाताल के बच्चो के द्वारा विभिन्न खेल कार्यक्रम दौड़,संख्या पहचान,100 मीटर दौड़ कबड्डी, गोला फेक, उची खुद, का आयोजन किया गया तथा पुरस्कार वितरण मे 100 दौड़ प्रथम अमन तिवारी ने दर्ज की जीत कार्यक्रम मे उपस्थित
1 शशिप्रभा रौतिया ( अध्यक्ष)
2 लक्ष्मी प्रसाद यादव ( उपाध्यक्ष)
3 ओमकार तिवारी (सचिव)
4 दिलीप कुमार बंजारे (कोषाध्यक्ष) 5 दामिनी रौतिया ( संयुक्त सचिव)
6 सन्नू लाल यादव, सरपंच ग्राम पंचायत कौवाताल एवं सदस्य कामता नाथ यादव, करमहा यादव, दिनेश जायसवाल, लक्ष्मण यादव, विकाश रौतिया, एवम अन्य ग्रामीण सदस्य उपस्थित रहे एवम गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री भीष्मदेव तिवारी, लक्मी रौतिया, परदेशी बंजारे,उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशि प्रभा रौतिया जी ने सभी को खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चो में खेल की प्रतिभा को निखारना बहुत आवश्यक है तथा उन्होंने खेल के महत्व को बताया। बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।