इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

योग दिवस के अवसर पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन….

कोरबा/हरदीबाजार:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एव तालुका विधिक सेवा समिति पाली के न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष सु श्री श्वेता मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21/06/2022को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर” प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास हरदी बाजार” में “योग दिवस” मनाया गया ।
विधिक जानकारी ,शिक्षा के अधिकार,बाल विवाह,बाल श्रम चाइल्ड हेलपलाइन 1098 नालशा टोल फ्री नम्बर 15100 के विषय पर जानकारी दी गई।
इस मौके अधीक्षक झामुलाल पटेल, अधीक्षक अभय मिरी सहित छात्रावास कर्मचारियों सहित बच्चे उपस्थित रहे
कुल संख्या 15/20
पी एल वी घनश्याम श्रीवास
तालुका सेवा समिति पाली
जिला कोरबा (छ. ग.)