इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़

युवा मोर्चा सारंगढ़ ने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निकली साइकल रैली,सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मजयंती मनाने के पश्चात प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला

सारंगढ़:-23 तारीख को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी का जयंती युवा मोर्चा द्वारा मनाया जा रहा है जिसमें *यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जी, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी ,जिला प्रभारी खुशबू बंजारे एवम जिलाध्यक्ष अजय नायक जी के आव्हान पर युवा मोर्चा सारँगढ़ नगर मण्डल द्वारा मण्डल सारँगढ़ में साईकिल यात्रा निकाली गयी । जिसके तहत दिनांक 23.01.2023 को दोपहर 3 बजे भारत माता चौक से प्राम्भ हुई।

भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर सारंगढ़ सर्वप्रथम भारत माता चौक में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी ततपश्चात साइकल रैली की शुरुआत भारत माता चौक से होकर के आजाद चौक-नन्दा चौक-कचहरी चौक-कमला नगर-वापसी में फुलझरियापारा-राजा पारा-पैल पारा-रेंजरपारा-जेलपारा-टाकीज चौक-जयस्तम्भ चौक-नंदा चौक-आजाद चौक-भारत माता चौक में  जाकर प्रदेश में व्याप्त अराजकता पर विभिन्न मुद्दों को जनता के सामने रख गया जिसमें बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगारों को रोजगार, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली बिल माफ, जुआ शराब सट्टा जैसे विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ साइकल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जुगल केसरवानी,भाजपा जिला महामंत्री अजय गोपाल, निखिल केसरवानी, सत्येंद्र बरगाह, कमल सिदार, जुली ठाकुर,
उक्त कार्यक्रम के  जिला प्रभारी राजा गुप्ता के साथ मण्डल प्रभारी सूरज गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी हरिनाथ खूंटे,राजेश स्वर्णकार, लाभांश गोस्वामी, आकाश ठाकुर, अक्षत स्वर्णकार, राहुल केसरवानी,आशुतोष गोस्वामी, अकास यादव, प्रकाश यादव, एवम सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।