इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

युवा छात्र नेता मनमोहन ने उतरदा स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में तब्दील कराने के लिए कटघोरा विधायक को सौंपा ज्ञापन

कोरबा/हरदीबाजार:- युवा छात्र नेता व ब्लाक कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी हरदीबाजार अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने छात्रों के पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए उनको और बेहतर बनाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में तब्दील कराने को लेकर उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी  विकास प्राधिकरण व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी को ज्ञापन सौंपकर मनमोहन ने अवगत कराया कि हरदी बाजार में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल है मगर हम लोगों के क्षेत्र से 12 से 15 किलोमीटर की दूरी हो जाने के कारण छोटे एवं बड़े बच्चे यह स्कूल का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में तब्दील किया जाए । युवा छात्र नेता मनमोहन राठौर व विक्रम राठौर ने कटघोरा विधायक को सौंपा ज्ञापन।