इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक

युवा छात्र नेता डेविड कुर्रे बने सारंगढ़ – बिलाईगढ़ NSUI जिला सचिव

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ :- ग्रामीण युवाओं में अलग पहचान बनाने वाले डेविड कुर्रे को कांग्रेस का छात्र संगठन  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( NSUI ) ने उनके काबिलयत को देख कर   सारंगढ – बिलाईगढ़ जिला सचिव नियुक्त किये। जिला सचिव नियुक्त होते ही ग्रामीण युवाओं ने फाटका और फूलो से स्वागत किये। ग्रामीण युवाओ में ख़ुशी का मोहाल है। छात्र नेता डेविड कुर्रे ने कहा कि  सारंगढ विधायक उतरी गणपत जांगडे जी , कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जी , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी जी एवम सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार। NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी , पूर्व NSUI शहर अध्यक्ष योगेश सोनवानी जी एवम NSUI पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धनेंद्र साहू जी सभी बड़े भैया का दिल से आभार। मैं संगठन के प्रति हमेशा आगे रहा हूं और जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी है मैं उसे ईमानदारी पूर्वक संगठन के लिए कार्य करूँगा। NSUI जिन्दाबाद।

मोहन लहरे की रिपोर्ट