
कोरबा :- मजदूर नेता स्वर्गीय नवरंग लाल जी पुण्य तिथि के अवसर पर कोहड़िया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर पुष्प अर्पित कर याद किए गए,श्रधांजलि कार्यक्रम में कामरेड स्वर्गीय नवरंग लाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं मजदूरहित में उनके द्वारा किए कार्यों का सभी ने याद करने के साथ ग़रीबों के मसीहा के तैल्यचित्र पर अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना किया गया

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयूमो ज़िला महामंत्री व नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवांगन,भाजपा दर्री मंडल महामंत्री मनोज यादव,जोहन पटेल,मूलचंद पटेल,राजू पटेल,मिथलेश देवांगन,अतुल सोनी,हेमसागर पटेल,राहुल,साहूल,गोलू,आशीष,रितेश,
टुकटुक,भूपेन्द्र,शिवा,राणा,सनी,शान्तनु,
रुद्र,रवि,सोनू व अन्य उपस्थित रहे।