
राजनांदगांव:- मुख्य सचिव ने धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की तैयारी की समीक्षा की
– ऑनलाईन नामांतरण योजना से लाभान्वित हों हितग्राही
– एसटीपी निर्माण एवं क्षमता अनुसार उपचार की कार्य योजना, पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट, फसल कटाई प्रयोग की तैयारी के संबंध में ली जानकारी
– टोकन तुंहर हाथ एण्ड्राइड से होगा टोकन के लिए सुव्यवस्थित प्रबंधन
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विपणन वर्ष 2022-23 के लिए धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की तैयारी के संबंध में कलेक्टर्स की बैठक ली। उन्होंने इस दौरान नगरीय निकायों में लीगेसी वेस्ट के निराकरण की कार्य योजना एवं प्रगति, एसटीपी निर्माण और क्षमता अनुसार उपचार की कार्य योजना एवं प्रगति, पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट की कार्ययोजना एवं प्रगति, फसल कटाई प्रयोग की तैयारी, ऑनलाईन नामांतरण योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह उपस्थित थे। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कहा कि 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हो रही है। धान खरीदी के लिए बारदाने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करें। मिलर्स का पंजीयन कराने के साथ शीघ्र ही धान का परिवहन कराने का लक्ष्य रखें। प्रथम सप्ताह में धान खरीदी के लिए पर्याप्त बारदाना उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि पंजीकृत किसानों को धान खरीदी हेतु टोकन जारी करने के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए टोकन तुंहर हाथ एण्ड्राइड विकसित किया गया है। इस एप से किसान धान विक्रय के लिए आसानी से टोकन प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि फसल कटाई प्रयोग के समय राजस्व अधिकारी निरीक्षण करें। उन्होंने ऑनलाईन नामांतरण योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा नामांतरण प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। जिससे अविवादित नामांतरण, बंटवारा, त्रुटि सुधार के कार्य आसानी से हो सकेंगे। नागरिक ऑनलाईन आवेदन पटवारी आईडी से दर्ज कर सकते हैं। इस योजना के क्रियान्वयन पर ध्यान देते हुए कार्य करें। जमीन का नामांतरण, रिकार्ड, नक्शा दुरूस्तीकरण के कार्य आसानी से होंगे और हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने नगरीय निकाय में लीगेसी वेस्ट के निराकरण के कार्य योजना एवं एसटीपी निर्माण तथा क्षमतानुसार उपचार की कार्य योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपचारित जल के उपयोग के संबंध में भी कहा। उन्होंने पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में समीक्षा की एवं कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर को देश की एकता और अखण्डता को संरक्षित तथा सशक्त करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, राजीव युवा मितान क्लब एवं अन्य विभाग समन्वित तरीके से कार्य करें। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने धान खरीदी की तैयारी एवं बारदाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान के परिवहन की आशंका को देखते हुए चेकपोस्ट में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।