इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

मार्गदर्शन कृषि कोचिंग में CG PAT का क्रैश कोर्स 30 मार्च से

सारंगढ़:- मार्गदर्शन कृषि कोचिंग संस्थान सारंगढ़ में पी ए टी क्रैश कोर्स की शुरुआत 30 मार्च 2023 से निरंतर की जा रही है जिसमें कृषि, विज्ञान, एवं गणित संकाय की समस्त छात्र छात्राएं अध्ययन कर पाएंगे वे छात्र जो कृषि के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं या कृषि के क्षेत्र में अपना रुझान रखते हैं उनके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है की वे 12वीं के बाद कृषि कॉलेज में अपना जगह बनाने के लिए अब सारंगढ़ में ही उन्हें पी ए टी की अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए अनुभवियों के द्वारा अच्छी मार्गदर्शन दी जाएगी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर मनहर सर ने बताया कि पी ए टी क्रैश कोर्स का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है, प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो पाएगी। सर ने 12वीं के विद्यार्थियों को उनके शेष परीक्षा की शुभकामनाएं दी। अधिक जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं मो. 8319513300, 7581058300 पता – मार्गदर्शन कृषि कोचिंग संस्थान तुर्की तालाब के सामने, रायपुर रोड सारंगढ़ (छ: ग:)।

मोहन लहरे की रिपोर्ट