इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

माध्यमिक शाला आमापाली में कराया गया राखी बनाओ प्रतियोगिता…

कोरबा:- कोरबा जिले के  ग्राम पंचायत तिलकेजा के माध्यमिक शाला आमापाली के बच्चो द्वारा उनके मार्गदर्शक शिक्षक श्री ओम प्रकाश पारीक,श्री मुकुन्द केशव उपाध्याय श्रीमती देवेस्वरी खण्डेल के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में हमेशा बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु पढ़ाई के अलावा नित नये नये गतिविधिया नये नये कार्यक्रम कराये जाते रहे हैं।
, प्रधानपाठक श्री ओमप्रकाश पारीक ,मुख्यमंत्री गौरव अलंकृत शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन के योजना अनुरूप प्रत्येक शनिवार को सुबह स्कूल लगाना है,एवम बच्चों को खाली हाथ यानी बस्ता नही लाना हैं, एक दिन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल,सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वालम्बन,पेंटिंग, कबाड़ से जुगाड़,ज्ञानवर्द्धक वादविवाद प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, बाल बैंक,योगा,आदि कलाओं को सीखते है।

श्री उपाध्याय ने आगे बताया कि इसी कड़ी में  प्रत्येक शनिवार को हमारे स्कूल के बच्चो को अलग अलग गतिविधिया कराई जाती हैं और आज इसी तारतम्य में 6 अगस्त सुबह 9 बजे राखी बनायो प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमे शाला के समस्त बच्चें बहुत ही उत्साह से कार्यक्रम में भाग लेते हुये राखी बनाकर लाये थे,जिसको चयन समिती द्वारा प्रथम,द्वितीय,तृतीय का चयन किया गया,जिसमे प्रथम स्थान प्रियंका खड़िया,कक्षा 8वी दूसरा सिया खड़िया,कक्षा 8वी तीसरा स्थान प्रतिज्ञा कक्षा 6वी को मिला जिन्हें 15 अगस्त को सम्मानित करते हुये पुरुस्कार दिया जायेगा।