
कोरबा/हरदी बाजार:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के प्रांगण में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में कठपुतली के द्वारा किरण मोइत्रा संचालक कठपुतली डांस बिलासपुर के द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षाप्रद जानकारी देते हुए गुड टच बैड टच तथा रोको टोको और भागो, बाल अधिकार, स्वच्छता, पोषण के लिए आवश्यक तत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई। छात्र-छात्राएं कठपुतली के माध्यम से दी जाने वाली जानकारी को बहुत ही अधिक रोमांचक तथा ध्यान देकर सीखा।

संस्था के प्राचार्य पी पी अंचल ने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने कठपुतली के माध्यम से जानकारी बताई है वह निश्चित ही बहुत ही अधिक प्रभावशाली रहा तथा छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी रहा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद पटेल, सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उपसरपंच इंद्रसेन यादव, सी आर आदित्य प्रधान पाठक, गौतम रात्रे प्रधान पाठक, एन के कंवर प्रधान पाठक, संतोष कुमार आर्मो प्रधान पाठक, एसएस मरकाम प्रधान पाठक, व्याख्याता गण उत्तम सिंह मरावी, नरेंद्र कुमार पाटिल, पटवर्धन खांडे, अनुज जांगड़े, नीलिमा सोनी, ममता मांडले, सुशीला पैगोर, सुधीर कुमार चंद्रा, निर्मला शर्मा, वंदना डहरिया, अरविंद पैगौर, राजेंद्र केवट, चंद्रप्रभा यादव नंदिता था भाई चांदनी सोनी लिपिकगण शीलू ध्रुव, संदीपसूर्यवंशी तथा आंगन बाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा जगत, राधिका मरावी, तरुणा क्रांति, फालेश्वरी मरावी, राधिका राठौर, संतोषी मरावी, सतरूपा यादव, नंदनी साहू, गायत्री जगत, गौरी राठौर, यशवंती बर्मन, अनिता पोर्ते सहित संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने कठपुतली के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया।