
छत्तीसगढ़:- केंद्र कोहड़िया क्रमांक 1 कोहाड़िया क्रमांक 2 चारपारा व जोगिया डेरा आंगनबाड़ी केंद्र के गर्भवती महिलाओं को महतारी किट वितरण कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 कोहड़िया में रखा गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन उपस्थित हुए,हितग्राहियों को महतारी किट का वितरण किए व अपना विचार रखते हुए मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उनके हर तरह से चिंता करने का दायित्व हम सबका होना चाहिए इस अवसर पर विशेष रूप से भाजयुमो मण्डल मंत्री आशीष द्विवेदी जी,मंडल कार्यसमिति के सदस्य रवि पोर्ते,नरेन्द्र गोश्वमी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताउषा वानी, किरण चौहाननिर्मला पटेल जी चौहान मैडम सहित सभी केंद्र के हितग्राहियों वार्ड वासियों की गरिमामय उपस्थिति रही

