इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़सारंगढ़

मनहर कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर सारंगढ़ में मनाया शिक्षक दिवस

मनहर कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर सारंगढ़ में मनाया शिक्षक दिवस

छत्तीसगढ़ :- पूर्व राष्ट्रपति माननीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्मोत्सव 5 सितंबर को सम्पूर्ण भारत मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है मनहर कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर सारंगढ़ मे समस्त विद्यार्थी एवं टीचर साथ में डायरेक्टर सच में लक्ष्मीकांत मनहर सर जी के जबरदस्त तरीके से बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त लोगों को प्रेरणा स्त्रोत उद्देश्य दिए और सभी की आभार व्यक्त करते हुए लोगों को अच्छे पढ़ने अच्छे करने और अच्छे बनने का सुझाव दिया, और मुख्य रूप से तीन बातें ऐसे बताएं जिनसे अगर कोई व्यक्ति अपनी लाइफ में उतार लेता है तो कभी भी वह निराश नहीं होगा दुख नहीं होगा कभी किसी से लड़ाई झगड़ा गलतफहमी नहीं होगा वह बातें यह है बोलना ,सुनना और समझना हमारे डायरेक्टर सर जी द्वारा हम सबको अनमोल बातें और शब्दों के भंडार से सम्मानित किये,साथ ही अपने ज्ञान को सम्पूर्ण जगत मे बढ़ाने का संकेत दिया,
एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए