
कोरबा/हरदीबाजार:- प्रदेश भर में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में मनमोहन राठौर का नाम लगभग तय माना जा रहा है मनमोहन राठौर पूर्व में एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष भी रह चुके है अभी वर्तमान में पिछड़ा वर्ग हरदीबाजार के ब्लॉक अध्यक्ष हैं और कटघोरा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कवंर जी के काफी करीबी माने जाते हैं मनमोहन राठौर के नाम सामने आने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है मनमोहन पिछले कई वर्षों से निरंतर छात्र हित के लिए काम कर रहे हैं मनमोहन सरल एवं सहज स्वभाव के धनी हैं, साथ ही मनमोहन ने छात्रों के दिक्कत को देखते हुए कॉलेज में डीसीए,पीजीडीसीए का भी मांग किया है साथ ही कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया है मनमोहन राठौर को वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवा कांग्रेसी के साथियों का भरपूर सहयोग है
मनमोहन संभवतः एनएसयूआई से चुनाव लड़ेंगे।
इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट