
मनमाने थोपे जा रहे बिजली बिल के खिलाफ युवा मोर्चा सारंगढ़ ने बिजली आफिस का किया घेराव
युवा मोर्चा से राजा गुप्ता की अध्यक्षता में एवम सूरज गुप्ता के नेतृत्व में किया गया बिजली ऑफिस का घेराव
जल्द बिजली बिल में हो सुधार : सूरज गुप्ता, महामंत्री, युवा मोर्चा सारँगढ़
सारँगढ़ : मनमानी रूप से थोपे गए बिजली के विरोध में युवामोर्चा सारँगढ़ ने बिजली आफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर घेराव किया एवम बिजली बिल माफी के नारे लगाए युवा मोर्चा के साथ मे बड़े हुए बिजली बिल प्राप्त किये हितग्राही भी उनके साथ इस धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे। युवा मोर्चा ने सभी हितग्राहियों के साथ अपना ज्ञापन बिजली आफिस के अधिकारियों को सौंपा।
इस धरना प्रदर्शन में युवा मोर्चा से जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता, महामंत्री सूरज गुप्ता, राजेश स्वर्णकार, दीपक साहू, आकाश ठाकुर, अक्षत स्वर्णकार, कुंदन कुर्रे, आकाश डहरिया, विकास डहरिया, मुन्ना मनहर, देव जाटवर, गुल्शन सुमन, एवम सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा से मण्डल अध्यक्ष अमित रिंकू तिवारी, भुवन मिश्रा, अजय गोपाल, कुलकित चन्द्रा, मनोज लहरे, एस कुमार यादव, निराकार इजारेदार मनोज मिश्रा, केरा बाई मनहर, टीकाराम पटेल, मीरा धर्म जोल्हे, निखिल बानी, भीम बानी, जय बानी, राजेश जयसवाल, गणेश महाजन, सत्या कहार,सोना यादव, देवेन्द्र रात्रे, भूषण चन्द्रा, चिंता साहू, सतीश यादव,मौजूद थे।