इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकबिलासपुर

मचखंडा केंद्र के पदाधिकारियों ने किया विधायक, सांसद का भव्य स्वागत

सीपत/गुड़ी:- साहू समाज मचखंडा केंद्र के पदाधिकारियों ने सभी जन प्रतिनिधियो का भव्य स्वागत किया इस क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के लोकप्रिय सांसद श्री अरूण साव जी, मस्तुरी विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी जी,जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल,जनपद सदस्य गौरी अभिलेष यादव आदि नेताओं सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी केंद्र  पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े बजा कर फूल मालाओं से खूब आतिशबाजी के साथ स्वागत किया,इस अवसर पर साहू समाज केन्द्र मचखंडा के अध्यक्ष डा नारायण साहू, कार्यकारी अध्यक्ष रामखिलावन साहू, कोषाध्यक्ष परमेश्वर साहू, महामंत्री जयनंदन प्रसाद साहू , सरपंच शांति दुर्गा साहू,तारकेश्वर साहू, पूर्व अध्यक्ष रामदत्त साहू, पूर्व सरपंच मनमोहन साहू, एमन लाल साहू,भागवत साहू,संजय साहू,रामचरण साहू,मालिक राम साहू,बलदाऊ प्रसाद गुप्ता, गायत्री गुप्ता,दिलीप रजक,सुरेश साहू,भोला यादव, स्व जातीय बंधु ,एवम ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थिति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।