
महिला हुँकार रैली से भूपेश सरकार हिल चुकी है : अरुण सॉव
जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने भी अरुण सॉव जी के सामने जिले के तीनों विधानसभा सीटों में जीत का दिलाया भरोसा।
सारंगढ़ / सरसींवा :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अरूण साव जी एवं माननीय प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय श्री पवन साय जी का निर्धारित दौरा कार्यक्रम दौरान सरसीवा मंडल पहुंचने पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मा.श्री सुभाष जालान जी के अध्यक्षता में सारँगढ़ मण्डल से अमित तिवारी जी के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ पूरे जोश खरोश के साथ भव्य स्वागत सत्कार नंदन वंदन अभिनंदन किया गया। तत पश्चात अरुण सॉव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा 11 नवम्बर को हुए महिला हुँकार रैली से भूपेश बघेल की लबरा सरकार हिल चुकी है, जल्द ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भरस्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ताओं को जमींनि स्तर पर कांग्रेश की भरस्टाचार को सामने लाने लोगों के बीच बात रखने की अपील की एवम महिला हुँकार रैली में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से जिलाध्यक्ष सुभास जालान, जग्गनाथ केशरवानी, भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल, अजय गोपाल, मनोज मिश्रा, मनोज लहरे,मनोज जयसवाल, जीवन रात्रे,देवेंद्र रात्रे, भूषण चन्द्रा, रविन्द्र पटेल, डीपी ठाकुर, दीनानाथ खूंटे,रेशम कुर्रे, युवा मोर्चा से नयन बेहार, सूरज गुप्ता, सोमेश बंजारे, सतीश बंजारे, लालू शर्मा, अनुज जयसवाल, ओम जयसवाल, एवम समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
