इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया ग्राम सिमकेदा के गौरा-गौरी पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

कोरबा:-कोरबा जिले अंतर्गत ग्राम सिमकेदा में रात्रिकालीन गौरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, भगवान सहित गांव के सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर गौरा कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। आसपास के एवं दूरदराज से भी इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए लोग भारी संख्या मे पहुचे हुए थे। जिसमे विभिन्न ग्रामों के कर्मा पार्टी एवं कलाकारों ने अपना कलाओं   का मनमोहक प्रदर्शन जिसे, जिसे आसपास एवं दूर दराज से आये हुए लोगों ने बड़े मजे से आंनद लिए, ये गौरा गौरी कार्यक्रम सदियों से चली आ रही परम्परा, आज भी गौरा कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया जी ने पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, एवं भगवान शिव पार्वती व सिमकेदा ग्राम के अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र की जनताओं के सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री हेमलाल झारिया, सिमकेदा सरपंच भीम सिंह राठिया, मंडल कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र अग्रवाल,पूर्व जनपद सदस्य मानसिंह राठिया,धनेश्वर राठिया, सक्ति केंद्र सह संयोजक महेत्तर राठिया, युवा मोर्चा महामंत्री रामायण राठिया, ऋषि राठिया,सुखसिंह राठिया,गोपाल सिंह राठिया,रमेश्वर राठिया, शनिल झारिया, अन्नू सिंह  लक्ष्मी राठिया, सहित ग्रामीण जन व अनेकों गांव के कर्मा पार्टीयों ने भारी संख्या मे इस कार्यक्रम मे शामिल रहे।

बजरंग सिंह राठौर की रिपोर्ट