इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा

कोरबा:- ग्राम छिंदपुर में श्रीवास परिवार के तत्वाधान में स्व श्री रतन लाल  श्रीवास की वार्षिक श्राद्ध में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है ! सात दिवसीय  श्रीमद् भागवत कथा का शुभ आरंभ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा व वेदी पुजन के साथ किया गया । कथा व्यास श्री हेमंत कुमार तिवारी जी दर्री (छिंदपुर) वाले ने कथा के प्रथम दिवस मे श्रीमद् भागवत कथा का महात्म सभी भक्तों को श्रवण कराया । कथा के आयोजन से समस्त ग्रामवासी व सभी भक्तों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है कथा में मुख्य यजमान श्री किशोर श्रीवास अंबिका श्रीवास व समस्त श्रीवास परिवार है  सभी भक्त वृंड पतित पावन करने वाली श्रीमद् भागवत कथा में सादर आमंत्रित है ।