इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

भटगांव नगर में अवैध रूप से हांथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सारंगढ़ – बिलाईगढ़:- पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय बिलाईगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव के नेतृत्व में आज दिनांक 31/01/2023 को मुखबीर की सूचना पर भटगांव नगर में एक व्यक्ति हांथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वास्ते रखा है। कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी गोविंद प्रेमी पिता बाबूलाल प्रेमी उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 भटगांव थाना भटगांव के कब्जे से दो सफेद रंग के 5-5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में रखे करीबन 09 लीटर हांथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ भरी हुई कीमती 900/रुपए को आरोपी द्वारा अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

मोहन लहरे की रिपोर्ट