इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

बोईदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार, ग्रामीणों ने कृषि औजारों का पूजा कर तथा बच्चों ने गेड़ी चढ़ मनाया त्यौहार…

कोरबा/हरदीबाजार-: ग्राम बोईदा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार हरेली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव में सभी कामकाज बंद रहा । किसान सुबह से कृषि उपकरण नांगर,गैती,कुदाली,रापा की साफ सफाई कर पूजा कर खुशहाली की कामना की । इस हरेली पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। बांस की लकड़ी से बनाए गए गेंड़ी पर चढ़कर बच्चों ने खूब आनंद लिया । हरेली पर्व में लोगों ने अपने घरों में छत्तीसगढ़ी पकवान बनाया और लोगों में काफी उत्साहित नजर आएं । इस दौरान दुर्गेश मरावी,गितेश,लवमनी,मनीष,नूतन,मंयक,केतन मरावी, रामसिंह, बृजेश,दिशा,पूर्वी,लल्ला सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने गेंड़ी का खूब मज़ा लिए ।

इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से दुर्गेश मरावी की रिपोर्ट