इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

बोईदा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ समापन,मुख्य अतिथि रहे कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर…

कोरबा/हरदीबाजार :- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का ग्राम पंचायत बोईदा मैदान में जोन स्तरीय खेल का किया गया समापन। इसमें  कबड्डी, खो-खो, लंगड़ी दौड़,फुगड़ी,रस्साकशी,गिल्ली डंडा आयोजन किया । बोईदा जोन सहित उतरदा,रामपुर,सिरली,कासियाडीह,मुरली,नेवसा,धतुरा,जोरहाडबरी,रेंकी के खिलाड़ियों कार्यक्रम में शामिल हुए । मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी रहे । इस समापन अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री कौशल श्रीवास, जनपद पंचायत सभापति मुकेश जायसवाल,उत्तम पटेल,जनपद सदस्य जमुना देवी पटेल, सरपंच हेमलता जगत, मनोज जगत,राजकुमार मरावी,ईश्वरी मरावी,जिला संगठन सचिव घासीराम नायक,चित्रपाल श्रीवास,कमलेश्वर कैवर्त, राम कंवर,चन्द्रशेखर पटेल,वरूण मरावी,निर्मल पटेल, मनीष पटेल,द्वारिका यादव,नंदु पटेल,अमन श्रीवास के अलावा बोईदा जोन 10 गांवो के राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्यगण,प्रतिभागी खिलाड़ी और पंचायत सचिव एवं पदाधिकारी के अलावा शिक्षक और छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।