इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

बेरोज़गारी भत्ता युवाओं को देने के उपलक्ष्य में यूथ कांग्रेस कटघोरा के द्वारा मिठाई बांटकर स्वागत किया…

कोरबा:- प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी तथा कोरबा ग्रामीण के प्रभारी प्रदेश महासचिव नीरज घोरे जी के निर्देश पर भरत मिश्रा जिला महासचिव ग्रामीण व विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान के संयुक्त नेतृत्व  में मिठाईयां बांटकर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस बजट का स्वागत किया गया। बेरोजगारी भत्ता युवाओं को ₹2500 देने के उपलक्ष्य में यूथ कांग्रेस कटघोरा के द्वारा मिठाइयां बांटकर व पटाखे फोड़ कर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आभार प्रकट किया गया। यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के द्वारा आम जनों को मिठाइयां बांटी गई और हर्ष व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अफजल अली एल्डरमैन नगर पालिका दीपका, मो.शहजादा विधानसभा सभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,  शनि देव कांग्रेस युवा नेता, शफी खान, शोएब मिर्जा, अभिनय कंवर, गोलू खान,रवि कंवर, बन्धन सिंह,सागर सिंह, महावीर, शंभू साहु, युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।