इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मान

बिलाईगढ़:- विकासखंड बिलाईगढ़ के शिक्षा अधिकारी श्री एस एन साहू एवं सहायक विकास खण्ड  शिक्षा अधिकारी आर के भोई, डीपी सोनी व बी आर सी सी नेतराम रात्रे जी सहित  विकास खंड शिक्षा कार्यालय के समस्त कर्मचारियो ने  दिनांक 24 फरवरी 2023 को शिक्षा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन करके मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण  पुरस्कार सम्मान प्राप्त शिक्षक शिक्षिकाओं को कलम, डायरी व गुलदस्ता भेंट किये व मिठाइयां खिलाकर सम्मानित किए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस एन साहू (विकासखंड शिक्षा अधिकारी), आर के भोई, डी पी सोनी (सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी) नेतराम रात्रे (बी आर सी सी ) करन साहू मीडिया प्रभारी, विनोद डडसेना,महेत्तर लाल देवांगन,भारतमाता खटकर,बुधनी अजय,सरोजनी साहू,प्रतिभा सुल्तान,गीता देवांगन, दिनेश कुमार साहू, अनिल टंडन, छबि लाल साहू, संजीव राजेत्री, कमलेश साहू,प्रकाश साहू, आदि उपस्थित रहे। 2021 -22 के लिए विकासखंड बिलाईगढ़ के शिक्षक शिक्षिकाओं को  यह पुरस्कार दिया गया जिसमें विनोद कुमार डडसेना शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट,सुनीता साहू शासकीय प्राथमिक शाला बेल्हा ,गीता देवांगन शासकीय प्राथमिक शाला बालक पवनी , शिक्षक दिनेश कुमार साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाँसुउरकुली ज्ञान दीप, व वर्ष 2022-23 हेतु बुधनी अजय शासकीय प्राथमिक शाला डूरूमगढ़ ,प्रतिभा सुल्तान शासकीय प्राथमिक विद्यालय तालपारा  पवनी, सरोजिनी साहू शासकीय प्राथमिक शाला बरभाठा । शिक्षा अधिकारी एस एन साहू ने अपनी उद्बोधन में सभी पुरस्कृत शिक्षक,व शिक्षिकाओं को अपने अध्यापन कर्तब्य के प्रति उत्साह व ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए कहा व आपसे और भी शिक्षक प्रेरित होंगे ऐसे कार्य करें जिससे शिक्षा के क्षेत्र में राज्यपाल, राष्ट्रपति, शिक्षक सम्मान प्राप्त हो सके। शुभकामनाएं प्रेषित करने वालो में शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारीगण, संकुल प्राचार्यो, समन्वयक सगठनों, एवं मित्रगणों, परिवार जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं।

मोहन लहरे की रिपोर्ट