इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

बालक छात्रावास में किया गया ध्वजारोहण…

कोरबा:- ग्राम पंचायत नुनेरा के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में ध्वजारोहण के साथ मनाया गया आजादी का 75वी अमृत महोत्सव जिसमे  उपस्थित सुकालू पटेल , मनीष तिवारी, केशव प्रसाद पटेल, छात्रावास अधीक्षक अनिल कुमार साहू , सत्यनारायण अहीर, विजय नामदेव एवं छात्रावास के समस्त बच्चे उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात छात्रावास के सभी बच्चों को आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा सुकलु पटेल, मनीष तिवारी, केशव प्रसाद पटेल के हाथो से जूता एवं मौजा वितरण किया गया।

इंडिया टीवी न्यूज सच तक से कमलेश साहू की रिपोर्ट