
बिलासपुर/गुड़ी:- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल गुड़ी में शिक्षक दिवस मनाया गया, स्कूल के आकाश दीप ओझा ने बताया की एक बार डॉक्टर राधाकृष्णन के मित्रों ने उनसे गुज़ारिश की कि वो उन्हें उनका जन्मदिवस मनाने की इजाज़त दें. डॉक्टर राधाकृष्णन का मानना था कि देश का भविष्य बच्चों के हाथों में है और उन्हें बेहतर इंसान बनाने में शिक्षकों का बड़ा योगदान है,उन्होंने अपने मित्रों से कहा कि उन्हें प्रसन्नता होगी अगर उनके जन्मदिन को शिक्षकों को याद करते हुए मनाया जाए. इसके बाद 1962 से हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, और आज हम भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छोटे बच्चो के साथ केक काट कर सेलिब्रेट कर रहे है,इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष ओझा ने बच्चो को गिफ्ट देकर उनको सम्मानित किया उनके सहयोग के लिए स्कूल के प्राचार्य संगीता मिश्रा, लिमातोशी मोदी,आदी बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
