
कोरबा:- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म-जयंती के अवसर पर भाजपा मंड़ल-दर्री में भाजयुमो-कोरबा जिलामहामंत्री व पूर्व पार्षद नरेन्द्र देवांगन जी के उपस्थिति में मनोज यादव जी के कार्यालय में माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर पूर्व महामंत्री-दर्री अनिल यादव जी,भाजयुमो अध्यक्ष-दर्री मुकुंद सिंह कंवर जी,पूर्व पार्षद संजय कुर्मवंशी जी,पि.वर्ग मोर्चा-दर्री मंत्री ओमप्रकाश साव,दीपक जायसवाल,बंटी जायसवाल एवं ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।