इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकछत्तीसगढ़

प्रोफेसर मारकंडेय का सघन जनसम्पर्क अभियान

सारंगढ़-बिलाईगढ़:- डॉ. ब्रम्हानंद मारकंडेय प्रोफेसर का विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश के पश्चात सघन जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया गया दिनांक 31. जनवरी2023 को बिलाईगढ़ विधान सभा के टुण्ड्रा मंडल के गिरौदपुरी धाम में परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जन्मभूमि- कर्मभूमि में पहुँचकर मुख्य मंदिर में चरण पादूका का पूजा अर्चना कर मनोकामना हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया / पश्चात गिधौरी पहुँचकर  परायणकर्ता रामकुमार साहू जी के द्वारा आयोजित भागवत कथा का श्रवण कर व्यास गद्दी में विराजित कथावाचक एवं भगवान राधे कृष्णा से आशीर्वाद लिया पश्चात नगर पंचायत टुण्ड्रा में मानस मंडली द्वारा आयोजित विशाल नवधा रामायण मे पधारे विभिन्न मानस टोलियों द्वारा मानसगान का श्रवण किया / ग्राम टुन्ड्रा के बड़ी संख्या में उपस्थित मानस के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम जी के पवित्र गाथा को सुनने व आप सभी मानस प्रेमी भाई बहनों युवाओं तथा वरिष्ठ लोगों के बीच आकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है मेरा सौभाग्य होगा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में मैं एक जनप्रतिनिधि के रूप में आऊ तो इसी ऊर्जा व उत्साह के साथ मुझे अपना पुत्र; भाई, सखा समझकर आशीर्वाद देगें एवं आशा करता हूँ कि मेरे लिए भगवान श्री राम से प्रार्थना करेंगे कि इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं आपके बीच एक जन प्रतिनिधि के रूप में आपके बीच आऊ।
      

ग्राम गिरौदपुरी धाम के नवयुवकों के द्वारा आयोजित शिवपुराण कथा में उपस्थित होकर मंगल आरती में शामिल होकर भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए कहा कि मैं इस पवित्र गिरौदपुरी धाम का निवासी होने की हैसियत से मैं सुख- दुख का भागीदार हूँ / ग्राम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम चाहे वह धार्मिक हो , सामाजिक हो या पारिवारिक मै आपके बीच का हूँ और जनता की सेवा का बीड़ा उठाया है तो हर सुख – दु :ख का भागीदार बनू क्षेत्र के विकास के लिए मैं संकल्पित हूँ।

मोहन लहरे की रिपोर्ट