
कोरबा/हरदीबाजार:- प्राथमिक शाला धतूरा (कुमारपारा) स्कूल पहली एवं दूसरी क्लास के नन्हे-मुन्ने बच्चों को सीजी एन एन 24 न्यूज़ के सिटी हेड रवि राठौर के द्वारा सिलेट बत्ती कॉपी पेंसिल का वितरण किया गया इस बीच वहा उपस्थित ग्राम पंचायत धतूरा के पूर्व साला समिति अध्यक्ष दुर्गेश कश्यप एवं सरपंच प्रतिनिधि, इंद्रावन सिंह पोर्ते, गुड्डू राठौर, उत्तम कश्यप, प्राथमिक शाला स्कूल के प्रधान पाठक तामेश्वर प्रसाद लदेर, माध्यमिक शाला स्कूल के शिक्षक फुलेश्वर प्रसाद भारद्वाज एवं माध्यमिक शाला स्कूल से बेचन साव राठौर भी उपस्थित रहे।


