इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला कोहडिया में मना शाला प्रवेश उत्सव मुख्य अतिथि रहे -नरेन्द्र देवाँगन….

किशोर महंत/कोरबा:- कोहडिया प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव उत्साह के मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप भाजयूमो के जिला महामंत्री व नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र देवाँगन उपस्थित रहे,उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज शाला सत्र के शुरुआत के दिनो में बच्चों को एक मेधावी छात्र बनने संकल्पित होकर अध्ययन करना चाहिए आज उचित शिक्षा के माध्यम से ही स्वयं के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण संभव है इसलिए बच्चों को पूरे मन लगाकर पढ़ना चाहिए कार्यक्रम में बच्चों को तिलक लगाकर उनका मुँह मीठा कराकर पुस्तक का वितरण किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से हाई स्कूल के प्राचार्य तिग्गा मैडम,माध्यमिक  शाला के प्राचार्या पन्ना मैडम,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल कार्यसमिति सदस्य  कपूर चंद पटेल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बरेठ जी,हाई स्कूल के व्याख्याता शाँडे सर,पाटले मैडम,करण कुमार,युवा मोर्चा मंडल कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र गोश्वामी,हेमसागर पटेल,बंजारा मैडम,करुणा मैडम व  अतिथि उपस्थित थे।