
कोरबा:- कोरबा मेडिकल कॉलेज को एनएमसी की मान्यता मिलने पर छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन ने नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) और केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। ऊर्जा धानी कोरबा जिले के छात्र छात्राओं को एमबीबीएस बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सुविधा होगी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग चिकित्सा योग्यताओं विद्यालयों को मान्यता देने वाली NMC केंद्र की मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गठित एनएमसी चिकित्सा के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए निरंतर प्रयासरत हैं हर संभव मेडिकल शिक्षा मिल सके। और आज उसी का नतीजा है कि जिले वासियों को यह सौगात मिला है। केंद्र की मोदी सरकार मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत हैं मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति प्रदान कर जिले वासियों को कालेज की सौगात और एमबीबीएस में दाखिला की मान्यता दिया है। उन्होंने नीट एमबीबीएस के लिए ओबीसी वर्ग को आरक्षण भी दिया है। मेडिकल शिक्षा हेतु कोरबा जिले में छात्र छात्राओं के लिए मेडिकल कॉलेज को पूर्ण मान्यता मिलते ही अब यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा मेडिकल की पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है। पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर भी NMC व केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।
