
कोरबा:- प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में पूरी तरह विफल राज्य सरकार की नाकामी को लेकर छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव कटघोरा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन ने मोर आवास मोर अधिकार के तहत कटघोरा क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर ग्राम राल एवं ग्राम डोंगरी में जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री आवास से वंचित एवं किस्त नहीं मिलने के कारण मकान पूरा नहीं कर पाए जिससे बेघर हुए लोगों से चर्चा कर राज्य सरकार की नाकामी को गिनाया। पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन ने कहां की ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास मिलने की आस में अपने रहने की मकान को तोड़ दिए हैं।प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ तूफान के चलते मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों के रहने के लिए पक्का मकान घर नहीं बचे हैं।


राज्य सरकार गरीबों के साथ घोर अन्याय तथा सौतेला व्यवहार कर रही है। झूठी भूपेश सरकार ने 8 लाख गरीब अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों के सर से पीएम आवास का छत छीन लिया। राज्य में कुपोषण का शिकार से हजारों की जिंदगी चली गई। ये चावल घोटाला कर स्व सहायता समूह की बहनों को ठगने का काम किया। खाद की कालाबाजारी कर किसानों को पंप कनेक्शन देना बंद किया। यह सरकार झूठे वादे कर 4 साल से छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को गुमराह कर रही है। केवल नरवा गरवा और कागजों में गोबर बेचकर आय गिनाने से बाहर नहीं निकल पा रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, जिला उपाध्यक्ष व सरपंच श्रवण सिंह तंवर महामंत्री राजेंद्र टंडन मोहनपुर सरपंच सावित्रीबाई कंवर पूर्व सरपंच गणेश कंवर सरपंच इंद्रपाल सिंह उपसरपंच विष्णु महंत सुमेर दास महंत शक्ति केंद्र संयोजक कन्हैया कंवर बजरंग महंत जन सिंह हरि सिंह धर्म सिंह छत राम अमृत दास मोहित राम गंगाराम कश्यप गोमती बाई भूरी बाई समय लाल यादव सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
