इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकउत्तरप्रदेश

पुलिस के साथ ऐसी घटना घटित कि डर के मारे हाथ-पांव फूल गए

पुलिस के साथ ऐसी घटना घटित कि डर के मारे हाथ-पांव फूल गए

उत्तरप्रदेश:- जिस पुलिस के सामने अच्छे-अच्छे गैंगस्टर और खूंखार अपराधियों की घिग्गी बंध जाती है, उसी पुलिस के साथ ऐसी घटना घटित कि डर के मारे हाथ-पांव फूल गए. इतना ही नहीं, काफी देर तक पुलिसकर्मियों के सामने अफरातफरी का माहौल बना रहा. उत्तर प्रदेश के बस्ती में वाहन चेकिंग के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है.

दरअसल, बस्ती पुलिस अधीक्षक का एक फरमान आया कि जिले का हर थाना सख्ती से वाहन चेकिंग करें और यदि कोई भी सड़क नियमों को तोड़ रहा हो तो उसका तत्काल चालान किया जाए. इसी क्रम में सोनहा थाने की पुलिस कुआनो नदी के पास शिवाघाट पुल पर सघन वाहन चेकिंग कर रही थी.

इसी दौरान सभी वाहनों के संबंधित कागजात और गाड़ी की डिग्गियां भी खुलवाकर चेकिंग की जा रही थी. इतने में एक शख्स बाइक से आता दिखा, जिसे पुलिसकर्मियों ने रोका और तलाशी करने लगे. युवक से डिग्गी खोलने को कहा गया. पुलिस ने अंदर देखा तो एक बोरा मिला जो संदिग्ध दिख रहा था. लेकिन जैसे बोरे को खोला तो पुलिसकर्मी छिटककर दूर जा गिरे.