इंडिया टीवी न्यूज़ सच तकसारंगढ़-बिलाईगढ़।

पुलिस अधीक्षक सारंगढ -बिलाईगढ़ ने किया अंतर्राजीय चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण…

सारंगढ -बिलाईगढ़:- आज दिनांक 04.11.2022 को पुलिस अधीक्षक सारंगढ -बिलाईगढ़, अति पुलिस अधीक्षक सारंगढ -बिलाईगढ़ व एसडीओपी सारंगढ की संयुक्त टीम ने अवैध परिवहन को प्रभावी तरीक़े से रोकने के लिए बनाए गए अंतर्राजीय चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

अंतर्राजीय चेक पोस्ट पर पटवारी, पंचायत सचिव, वन विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं जिनके द्वारा 24 घंटे चेकिंग कार्यवाही की जाती है।पुलिस अधीक्षक द्वारा दूरस्थ स्थित जीरापाली व झाल चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों से अवैध परिवहन के सम्बंध में जानकारी ली गयी एवं मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायतें दी गयी।उक्त निरीक्षण में सारंगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग,एस डी ओ पी स्नेहिल साहू एवं थाना प्रभारी अजीब बेक तथा थाना डोंगरिपाली स्टाफ़ मौजूद रहे।

इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक से मोहन लहरे की रिपोर्ट