इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

पर्यटन स्थलों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किए कार्यों तथा उनके उद्देश्यों को जानकर पर्यटकों के मन में आश्चर्य सहित कौतूहल का विषय रहा

कोरबा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा विकासखंड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत महादेव घाट शिवरीनारायण एवं छाता पहाड़ गिरौदपुरी धाम में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया तथा जय स्तंभ परिसर में स्वयंसेवकों द्वारा पर्यटकों  को राष्ट्रीयता, मानवता, नशा मुक्ति, शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण जागरूकता से संबंधित नारों के द्वारा जागरूक भी  किए।

स्वयंसेवकों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना से समुदाय को जोड़ने की पहल करते हुए ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं एसएमडीसी के सदस्यों को इस विशेष अभियान में जोड़ कर एक नई पहल करते हुए पर्यटन क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता के कार्य करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया। जिसमें ग्राम के सरपंच प्रमुख रूप से गांव के उपसरपंच इंद्रसेन यादव, एसएमडीसी के  अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला एवं अन्य सदस्यगण ने स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन के लिए उनके आर्थिक एवं भावनात्मक रूप से सहयोग करते हुए  अपना कर्तव्य सुनिश्चित किए।



       
संस्था के प्राचार्य पी पी अंचल ने छात्र-छात्राओं तथा एसएमडीसी के अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत उतरदा के उपसरपंच, शिक्षक शिक्षिकाओं तथा स्वयंसेवकों के साथ मिलकर इस पावन कार्य में हाथ बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के इस पावन स्थल शिवरीनारायण एवं गिरौदपुर का भ्रमण कर छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक सामाजिक एवं ऐतिहासिक विरासत को जाना एवं समझा ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के इस पुनीत कार्य से महादेव घाट शिवरीनारायण तथा छाता पहाड़ गिरौदपुरी में  पर्यटकगण भाव विभोर होकर प्रशंसा की।  राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवकों से विस्तृत जानकारी प्राप्त किए। उन्होंने स्वयं सेवकों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य तथा कार्यों को जानकर बहुत ही हर्ष व्यक्त किया तथा कोरबा जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर वाय के तिवारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज जी की प्रशंसा की। इस तरह के उत्कृष्ट कार्यों के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सामाजिक विकास में युवा वर्ग के उर्जा को प्रोत्साहित कर रहे हैं।



राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन ने बताया कि कोरबा जिले से अन्य विद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर अन्य और बड़े स्तर पर इस तरह के अभियान चलाए जाने के लिए कार्य योजना बनाए जाने की जानकारी बताई तथा कहा कि भविष्य में निश्चित ही हम सब मिलकर बहुत ही अच्छे कार्य करेंगे।
इस पावन कार्य में संस्था के व्याख्याता पटवर्धन खांडे, उत्तम सिंह मरावी, नरेंद्र कुमार पाटले तथा निर्मला शर्मा ने अपना विशेष योगदान देते हुए  मानवता एवं राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया।