
दीपका:- कुचेना वार्ड 62 में पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि- कौशल्या विनय बिंझवार,भरत मिश्रा जिला महासचिव ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि -रहमान खान अध्यक्ष युवा कांग्रेसी कटघोरा विधानसभा, तारकेश्वर मिश्रा अध्यक्ष आई टी सेल ग्रामीण, फैयाज अंसारी अध्यक्ष आई टी सेल शहर,बालेन्द्र सिंह जिला महासचिव उपस्थित रहे विनय कौशल्या बिंझवार ने कहां की कबड्डी का आयोजन से क्षेत्र के युवा खिलाड़ी उत्साह में है,भरत मिश्रा ने कहाँ इर तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे युवाओ को खेल में रुचि बढ़ती है और युवा आगे चलकर जिला एवं प्रदेश लेवल तक खेलने का मौका मिलेगा, रहमान खान ने कहां की 2 वर्ष के बाद कबड्डी का आयोजन ग्राम कुचेना में हुआ है हम आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे, हमारे क्षेत्र के युवा आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे है कार्यक्रम में मुख्य रूप से- शनि देव कांग्रेस युवा नेता, शफी खान,उमा शंकर, अभिनय कंवर, गोलू खान,नूर मोहम्मद, राजेन्द्र कुर्रे, प्रमोद कंवर, सम्राट कंवर,अजय सिंह, विक्रम सिंह,भरत लाल बिंदराज,गियान सिंह,जय सिंह, कैलाश कंवर, राजेशकंवर, भारी संख्या में क्षेत्र के आम लोग कबड्डी देखने के लिए बड़ी संख्या में शामिल रहे ।