इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबाछत्तीसगढ़

नौनिहाल का कराया अन्नप्राशन

कोरबा/नोनबिर्रा :-दीपका क्षेत्र ग्राम नोनबिर्रा के पत्रकार सागर श्रीवास के पोती एंजल  भाविका श्रीवास का आज अन्नप्राशन कार्यक्रम बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बालिका आज पूरे सात माह की हुई है अन्नप्राशन के दौरान बालिका के लिए  सात प्रकार के मिष्ठान के साथ खीर पुरी फल आदि को  सर्वप्रथम कुल देवी व कान्हा जी को भोग लगा कर बालिका से केक कटवा कर उसके बुआ मईया के द्वारा बालिका के अन्नप्राशन कराया उपस्थित लोगों ने बालिका के माता को पोषण पूरक आहार पर केंद्रित किए  ताकि बालिका शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा से हो सके इस दौरान कार्यक्रम मे राजाराम,भगवती, यशवंत,रामकुमार, राजू,बबलू,रीना,गीताजंलि, सरोज,गोलू , नरेंद्र,सुरेंद्र,मोनिका,शिव, रामगोपाल,शारदा श्रीवास,जयकिशन,निखिल, पिंकी,भाव्या,तरशील मिंज,मानकी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषी उइके,नीतू कंवर उपस्थित रहे ।।