इंडिया टीवी न्यूज़ सच तककोरबा

नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं यूनिसेफ( छ.ग.)के संयुक्त तत्वाधान मे संपन्न हुआ स्वच्छता अभियान 2.0

कोरबा:- नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा (खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार) एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 27 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें कटघोरा ब्लॉक के गांव छिंदपुर मे स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें मुख्य रुप से भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष सोमनाथ यादव एवं  सदस्य शिवम ,वीरेंद्र ,निलेश आदि उपस्थित थे यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक यूपनारायण  यादव के देखरेख में संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं अपने आसपास के सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ करना था । इस कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल परिसर ,माध्यमिक शाला परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,पंचायत भवन आदि स्थानों की साफ सफाई की गई। इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ और नेहरू युवा केंद्र के एवं यूनिसेफ के इस कार्यक्रम की सराहना किया गया।